About Us
मेरी वेबसाइट 'हिंदी साहित्य' में आप सबका हार्दिक स्वागत है !
प्रायः यह देखा जाता है कि हिंदी विषय के साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में हिंदी वैकल्पिक विषय, राज्य प्रशासनिक सेवा ( PSC & PCS etc.) में हिंदी वैकल्पिक विषय और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे यूजीसी नेट/जेआरएफ, कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर्स, केंद्रीय विद्यालय में पीजीटी (हिंदी) व टीजीटी (हिंदी), नवोदय विद्यालय में पीजीटी (हिंदी) और टीजीटी (हिंदी) इत्यादि तथा राज्यों के विद्यालयों में हिंदी के लेक्चरर इत्यादि के लिए आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी भाषा, हिंदी साहित्य और अनुवाद विज्ञान से संबंधित मार्गदर्शन और प्रामाणिक सामग्री नहीं मिल पाती। इसके कारण बहुत से प्रतिभाशाली छात्र अपने जीवन में उस ऊँचाई तक नहीं पहुँच पाते, जहाँ वास्तव में उन्हें पहुँचना चाहिए और जिसके वे हकदार होते हैं।
इसके अतिरिक्त कभी-कभी आर्थिक कठिनाइयाँ भी उनकी राह में बाधा बनकर खड़ी होती हैं । सभी छात्र कोचिंग संस्थानों की महंगी फीस चुका पाने में भी समर्थ नहीं हो पाते हैं और सही मार्गदर्शन और पाठ्यसामग्री के अभाव में अपेक्षित सफलता प्राप्त नहीं कर पाते ।
साथ ही, विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को भी हिंदी भाषा, हिंदी साहित्य और अनुवाद से संबंधित स्तरीय पाठ्य सामग्री उपलब्ध नहीं हो पाती । इसके कारण उन्हें अपेक्षित सफलता या तो नहीं मिल पाती या मिलती भी है तो बहुत विलंब से और अत्यंत संघर्ष के बाद । परीक्षाओं में भी वे अत्यंत सम्मानजनक अंक नहीं ला पाते हैं और जीवन में उन्हें घोर निराशा का सामना करना पड़ता है।
इस वेबसाइट 'हिंदी साहित्य' का मुख्य उद्देश्य है ऐसे सभी छात्रों को एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध करवाना है जहाँ वे अपेक्षित और प्रामाणिक सामग्री बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकेंगे । इसे मैं समय-समय पर अद्यतन भी करते रहूँगा।
आप लोगों की सफलता में यदि मेरी इस वेबसाइट 'हिंदी साहित्य’ की छोटी सी भी भूमिका होगी तो यही मेरे लिए जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि आप लोगों के कामयाबी के सफ़र में मैं आपका हमसफ़र बन सकूँ और अत्यंत उत्कृष्ट पाठ्य सामग्री इस वेबसाइट के माध्यम से आप लोगों को उपलब्ध करवा सकूँ ।
* इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य शिक्षा (Education), शिक्षण (Teaching) और अनुसंधान (Research) के क्षेत्र में स्तरीय पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाना है ।
माँ भारती की सेवा में मेरा यह विनम्र प्रयास यदि किसी के जीवन में कोई सकारात्मक बदलाव ला सके तो यही मेरे लिए मेरा हासिल होगा।
इस वेबसाइट पर आप सभी पाठकों को निम्नलिखित विषयों पर पाठ्यसामग्री पढ़ने को मिलेगी :
1. हिंदी साहित्य
2. हिंदी साहित्य का इतिहास
3. हिंदी भाषा
4. पाश्चात्य काव्यशास्त्र
5. भारतीय काव्यशास्त्र
6. विभिन्न वाद और अवधारणाएँ
7. अनुवाद विज्ञान
8. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) हिंदी वैकल्पिक
9. राज्य लोक सेवा आयोग (स्टेट पीएससी/पीसीएस) हिंदी वैकल्पिक
10. एनटीए यूजीसी नेट/जेआरएफ (हिंदी)
आप सभी पाठकों को उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ !
भूपेन्द्र पाण्डेय
बीएससी, एमए (अंग्रेजी), बीएड,
एमए (हिंदी), एमफिल (हिंदी),
पीजी डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन (गोल्ड मेडल),
यूजीसी नेट (हिंदी), सेट (हिंदी)
ई-मेल : hindigyanam@gmail.com
यूट्यूब चैनल्स का नाम : 1.Bhoopendra Pandey Hindi Channel
2.Hindi Channel UPSC